नई दिल्ली. कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगभग पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) लागू हो गया है. जरूरी सेवाओं से जुड़ी सर्विस को छोड़कर तमाम उद्योग-धंधे, बाजार, दुकान तक बंद हैं. इस लॉकडाउन के चलते दैनिक कामगारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. इस संकट की घड़ी में सरकार के मजदूर वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए राहत देने का ऐलान किया है.