बिलासपुर। कोई भी NGO, समाज सेवी संगठन, संस्था या व्यक्तिगत तौर पर राहत सामग्री का वितरण नहीं करेगा। इसके लिए आईजी दीपांशु काबरा ने आदेश जारी कर दिया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है, लिहाजा लोग घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें। घर-घर राशन पहुंचाने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का ख़तरा अधिक है। अब पुलिस के जरिए ही कच्चा राशन व खाने के पैकेट बांटे जायेंगे। दानदाता पुलिस लाइन को भोजन सामग्री मुहैया करा सकती है। पुलिस डोर-टू-डोर डिलीवरी और मदद करेगी।