कोरबा (आईपी न्यूज)। चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में चार दिन शेष रह गए हैं। कोल इंडिया लिमिटेड टारेगट से 72 मिलियन टन पीछे है। 27 मार्च की स्थिति कोयला उत्पादन का आंकड़ा 588 मिलियन टन पर पहुंचा है। उत्पादन लक्ष्य को पूरो करने अनुषांगिक कंपनियां खासी मशक्कत कर रही हैं। जानकारों की मानें तो लक्ष्य तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल होगा। बीते वर्ष बारिश ने उत्पादन को प्रभावित किया था। अभी कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी उत्पादन जारी है। आउट सोर्सिंग के कामगारों की उपस्थिति में कमी आना बताया गया है। सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी एनसीएल तथा एमसीएल ने अपना टारगेट पूरा कर लिया है।
कंपनीवार उत्पादन :
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
ईसीएल 53.50 49.37
बीसीसीएल 36.00 27.15
सीसीएल 77.00 64.23
एनसीएल 106.25 106.50
डब्ल्यूसीएल 56.00 55.79
एसईसीएल 170.50 147.04
एमसीएल 160.00 137.44
एनईसी 0.75 0.49
कुल 660.00 588.00
नोट: आंकड़े मिलियन टन में