कोरिया (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत ने कहा कि कोयलांचल के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। सोमवार को डा. महंत नगर पालिक निगम, चिरमिरी के नवनिर्वाचित महापौर, सभापति के पदभार ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथ शामिल हुए।
समारोह की अध्यक्षता कोण्डागांव विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की। पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अषोक जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ थे। तथा नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ ही कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह अन्य गणमान्यजन समारोह में उपस्थित थे। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने अपने उद्बोधन में चिरमिरी जल आवर्धन योजना के विस्तार मांग की। अध्यक्ष श्रीमती गायत्री बिरहा ने आभार व्यक्त किया।

  • Website Designing