कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के एसईसीएल गेवरा पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मुलाकात की। श्री कंवर ने चेयरमैन के समक्ष एक मांग पत्र रखा। भूवस्थिापितों की समस्याओं को लेका चर्चा की। विधायक ने कोयला परिचालन वाले वाहनों की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कोल परिवहन के लिए पुथक सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया। श्री कंवर ने क्षेत्र में माइनिंग संस्थान प्रांरभ करने की मांग भी रखी। चेयरमैन ने सभी मांगों को सुना और इसके निराकरण का आश्वासन दिया।

दूसरी और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भूविस्थापित भी कुसमुंडा में एकत्र हो गए थे। वे चेयरमैन से मुलाकात करना चाह रहे थे। भूविस्थापितों की एकत्र होने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। भूविस्थापित हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। यहां पर अप्रेंटिसशिप करने वाले कुछ युवा भी पहुंच गए थे। पुलिस ने सभी को गेवरा हाउस में जाकर मुलाकात करने कहा। समझाइश पर सभी यहां से हट गए।

  • Website Designing