विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आगाह किया कि यह जरूरी नहीं है कि कोरोना वायरस ही सबसे भयंकर बीमारी हो, अभी दुनिया भर में एक और अत्यंत गंभीर महामारी फैलने की आशंका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेयस ने कहा, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को हर दिन वायरस के बारे में नई बातों का पता चल रहा है जिसमें इसके नए स्वरूप का प्रसार, इससे लोगों का बीमार पडना, उपलब्ध जांचों, उपचारों और टीकों पर संभावित प्रभाव इत्यादि शामिल है। श्री टेड्रोस ने कहा कि ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिक महामारी के विषाणु का अध्ययन कर रहे हैं जिसके आधार पर संगठन अगला कदम तय करेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन आपातकालीन कार्यक्रम के प्रमुख डॉ माइक रयान ने कहा कि अगली महामारी और अधिक गंभीर हो सकती है और हमें इसका सामना करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।