शनिवार को अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के प्रमोटरों ने 160 रुपए प्रति शेयर यानी बाजार में मौजूदा कीमत से 12 फीसदी की छूट पर कंपनी के 37.2 करोड़ शेयरों के लिए एक ओपन ऑफर शुरू करने की घोषणा की है।
इस ओपन ऑफर में कंपनी के 10 फीसदी इक्विटी स्टेक आते हैं। वहीं शुक्रवार को NSE पर कंपनी का शेयर 178.85 रुपए के साथ 3.5 फीसदी कम पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वो अपनी इच्छा से ये ओपन ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत कंपनी के 371,750,500 इक्विटी शेयर्स आते हैं और जो वेदांता लिमिटेड के शेयर कैपिटल का 10 फीसदी है।
साथ ही इसमें आगे कहा गया है कि ये सार्वजनिक घोषणा जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट ने की है, जो इस ऑफर की मैनेजर कंपनी है। इसके अलावा इसमें ये जानकारी भी दी गई है इसमें कौन-कौन कंपनी शेयर खरीदेगी।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, PAC 1 में स्टार होल्डिंग, PAC 2 वेदांत होल्डिंग और PAC 3 में वेदांता होल्डिंग्स मॉरिशस शामिल है।