झारसुगड़ा (आईपी न्यूज)। वेदांता लिमिटेड के झारसुगड़ा स्थित संयंत्र प्रबंधन ने ओडिशा की राज्य सरकार को दो करोड़ रुपए का सहयोग प्रदान किया है। इस राशि का उपयोग कोविड- 19 अस्पताल के लिए 110 बेड, चिकित्सा उपकरण, वेंटिलेटर की व्यवस्था के लिए किया जाएगा। झारसुगड़ा यूनिट के सीईओ सी.एन.सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास मुलाकात कर यह आर्थिक सहयोग प्रदान किया।