कोरबा (आईपी न्यूज)। वेदांता एल्यूमिनियम लिमिटेड के प्रोसेस हेड संजीब कुमार को फोन पर खुद को माओवादी बता फिरौती मांगने और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वालोें को पुलिस ने पकड़ लिया है। ओड़िशा राज्य के लांजीगढ़ में वेदांता एल्यूमिनियम लिमिटेड का संयंत्र स्थित है। यहां प्रोसेस हेड के रूप में संजीब कुमार कार्यरत हैं। उन्हें कुछ दिनों से दो अलग- अलग व्यक्तियों द्वारा 15 लाख रुपए देने की मांग की जा रही थी। पैसे नहीं देने पर जान से मारे देने की धमकी भी दी जा रही थी। संजीब कुमार ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। पुलिस ने फोन काल के आधार पर फिरौती और जान से मारने की धमकी देने वाले दो शख्स को शुक्रवार को पकडा। कालाहांडी के एसपी बत्तुला गंगाधर ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम गगन पात्रा (28) और प्रभा डोरा (24) बताया। दोनों आरोपी गगन चंपादेपुर गांव के ग्राम रोजगर सेवक (जीआरएस) हैं और बेंगाओं के मूल निवासी हैं। दोनों गांव लांजीगढ़ ब्लॉक में हैं।