नागपुर (IP News). बुधवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कम्पनी मुख्यालय में संचालन समिति की बैठक सीएमडी आरआर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री मिश्र ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कम्पनी की चुनौतियों और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि तीन महीने पूर्व प्रारंभ डप्ैैप्व्छ 100 क्ंले के तहत चिन्हित 113 गतिविधियों को टीम वेकोलि ने पूर्ण कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कोरोना कहर की वर्तमान स्थिति में भी कार्य के प्रति कम्पनी कर्मियों की तत्परता और जज्बे की सराहना की।
बैठक में डीपी डॉ. संजय कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, डीटीपीपी अजित कुमार चैधरी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि सुधीर कुमार घुरडे, शिव कुमार यादव, सीजे जोसेफ, एचएस बेग तथा डॉ. एके सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन) आरके सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) एमके बालुका एवं महाप्रबंधक (सेफ्टी) विनय अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे। स्वागत सम्बोधन डॉ. संजय कुमार ने किया। सभी सदस्यों ने कोविड 19 के दौरान सभी की कार्य-कुशलता पर प्रसन्नता जाहिर की और अपने सुझाव दिये। बैठक का समन्वयन महाप्रबंधक (औ.सं.) इकबाल सिंह ने किया।