नागपुर (IP News). कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध 18 को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा के श्रमिक नेताओं की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि एक अगस्त को डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा। 18 अगस्त की हड़ताल को सफल बनाने के लिए कंपनी के प्रत्येक क्षेत्र में बैठकें की जाएंगी। बैठक में इंुटक से एसक्यू जामा, एबीकेएमएस क महामंत्री सुधीर घुरडे, केएसएस महामंत्री फ्रांसिस दारा, एटक से सीए जोसेफ, सीटू से एचएस बेग सहित सुनील मिश्रा, एपी सिंह आदि शामिल हुए।
Home Employees & Union वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल की तैयारी की...