नागपुर (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में गुरुवार को दूसरा रैक डिस्पैच डे मनाया गया। इसके लिए 30 रैक कोयला प्रेषण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था डब्ल्यूसीएल ने रेलवे के सहयोग से 30 रैक का प्रेषण लक्ष्य हासिल कर लिया। निरंतर हो रही बारिश के बावजूद इस लक्ष्य तक पहुंच बनाई गई। गुरुवार को कम्पनी का समग्र कोयला प्रेषण 1.53 लाख टन रहा। सितंबर-2019 के औसतन 10.61 रैक प्रति दिन कोयला प्रेषण की तुलना में सितंबर-2020 में अभी तक 22.3 रैक प्रति दिन कोयला प्रेषण दर्ज किया गया है। टीम डब्ल्यूसीएल प्रोजेक्ट 50 रैक के अंतर्गत रेल माध्यम से कोयला प्रेषण क्षमता को दोगुनी करने की कवायद में जुटा है।