नागपुर (आईपी न्यूज)। मंगलवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने चंद्रपुर एवं वणी क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मियों की सेफ्टी और कोयले की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएमडी श्री मिश्र ने उत्कृष्ट कर्मियों (ठेकेदारी कामगार सहित) को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार भी उपस्थित थे। चंद्रपुर एवं वणी क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वय आभाष चन्द्र सिंह तथा उदय ए कावले, डीटी के तकनीकी सचिव आरके मिश्रा ने उन्हें खदानों में चल रहे कार्यों एवं अन्य जानकारी उपलब्ध करवायी।