नागपुर (आईपी न्यूज)। प्रशांत पाठराबे एडीजी तथा अखिल कुमार नामदेव संयुक्त सचिव पीआईबी भोपाल के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की गोंडेगांव खुली खदान, सैंड सेग्रीगेशन प्लांट, भूमिगत सावनेर खान क्रमांक-1 , ईको पार्क तथा पाटनसावंगी स्थित कोल नीर बॉटलिंग प्लांट का प्रत्यक्ष जायजा लिया और सीएसआर के तहत ग्रामीणों को कोल नीर पहुंचाने वाली महिला सेल्फ हेल्प ग्रूप की सदस्यों से बातचीत की।
भोपाल से प्रकाशित समाचारपत्रों की कीर्ति श्रीवास्तव (हरिभूमि), मनोज कुमार, अनिल चोलकर, पवन शर्मा (नवभारत/सेंट्रल क्रॉनिकल), दिनेश शुक्ला (प्रभा साक्षी), ब्रजेश मिश्रा (स्वदेश), दीपेश अवस्थी (पत्रिका), विवेक पाण्डेय (दैनिक सच एक्सप्रेस) एवं संजय तैनगुरिया (नई दुनिया) ने कम्पनी की आउट ऑफ बॉक्स तथा नयी पहल की परियोजनाओं में गहरी रूचि ली और विभिन्न पहलुओं के बारे में जिज्ञासा व्यक्त की।
नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) एसके शर्मा, उपक्षेत्रीय प्रबंधक त्रय तरुण त्रिवेदी, आरएस सिंह, श्री ठाकरे एवं कॉलरी प्रबंधक द्वय श्री अंसारी एवं विजया कुमार तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों की टीम का स्वागत करते हुए उन्हें परियोजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी।