कोरबा (आईपी न्यूज)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं आदर्श नवयुवक मंडल के सयुंक्त तत्वावधान में डा. अम्बेडकर ओपन आडिटोरियम में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीबी बोडे ने कहा कि एचआईव्ही एड्स से बचाव के लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। जिले को एचआईव्ही मुक्त बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। नोडल अधिकारी डाॅ बीआर रात्रे ने कार्यक्रम की जानकारी दी। डीपीएम पदमाकर शिंदे ने कहा कि व्यक्ति सुरक्षित व्यवहार अपनायेगा तो यह बिमारी छु भी नहीं सकती। सीएसपी कोरबा राहुल देव शर्मा ने कहा कि एचआईव्ही तेजी से अपनो पांव पसार रहा है। हम सभी को इसे गंभीरता से लेना होगा और समुदाय को भी आगे आना होगा। उन्होेंने कहा कि प्रत्येक परिवार शादी से पहले कुंडली मिलान के साथ एचआईव्ही जांच अवश्य करवाएं। डाॅ रविकान्त राठौर कहा कि जागरूकता ही वो माध्यम है जिसके रास्ते चलकर हम इस बिमारी से अपना बचाव कर सकते हैं।
कैंडल जला सुमदाय में बदलाव के लिए लिया गया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान ओरियंटल नर्सिंग कालेज, शासकीय जीएनएम कॉलेज और आदर्श नव युवक मंडल द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। अतिथियों ने सहित अन्य लोगों ने एचआईव्ही/एड्स के लोगो पर कैडल जलाकर समुदाय में बदलाव के लिये हर संम्भव प्रयास लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन वीणा मिस्त्री ने किया। कार्यक्रम में समृद्धि राय, भरत जायसवाल,‌ भीष्म प्रसाद पाण्डेय, लकीता सेन, दामलेशवर मंहत, भास्कर श्रीवास, लक्ष्मी लहरे, संतोष रात्रे, युवराज सिंह, पुनम चैहान, बबीता मंहत, सूर्यकान्त, रविन्द्रा, गोपी, कौशिल्या नागे, अनिता सिंह, कविता मंहत आदि ने सहयोग प्रदान किया।

 

  • Website Designing