गौरी खान ने अपने मीर फाउंडेशन की पोस्ट को शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने ‘रोटी बैंक फाउंडेशन’ ने मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के गरीब समुदायों के लोगों को 95,000 मील उपलब्ध कराया। यह तो एक शुरुआत भर है, अभी और भी कई ऐसे काम किए जाने हैं।’ इस तरह गौरी खान खान ने मीर फाउंडेशन द्वारा इस मुश्किल समय में किए जाए रहे उल्लेखनीय काम की जानकारी दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी ने क्वारंटाइन कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) को अपना चार-मंजिला पर्सनल ऑफिस दिया था। इसमें क्वारंटाइन में रखे गए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जरूरत की सभी चीजें भी उपलब्ध करवाई गई हैं। वहीं शाहरुख की समूह कंपनियां रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीज वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के सीएम रिलीफ फंड में योगदान देने समेत कई बड़े संकल्प ले चुकी हैं।