नई दिल्ली। तगड़ा रिटर्न देने के मामले में शेयर बाजार का कोई मुकाबला नहीं है। हालांकि यहां जोखिम भी बहुत अधिक है। पर मुनाफा भी तगड़ा है। कोरोना संकट आने के बाद शेयर बाजार बुरी तरह टूटा था। मगर शेयर बाजार ने निचले स्तरों से न केवल वापसी की, बल्कि नया रिकॉर्ड भी बनाया। इस दौरान कई शेयरों ने निवेशकों को सैकड़ों प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जी हां चौंकिये मत, अगर पिछले एक साल पर नजर डालें तो कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों की दौलत को पिछले साल दिसंबर से 2020 में अब तक कई गुना बढ़ा दिया है। यहां हम आपको ऐसी ही एक कंपनी के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रु के निवेश को 4.5 लाख रु से ज्यादा बना दिया है।

दिया 374.8 फीसदी रिटर्न

लॉरस लैब्स कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल से थोड़ी अधिक अवधि में 374.8 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है। पिछले साल 2 दिसंबर को लॉरस लैब्स का शेयर 68.4 रु पर था। इस समय ये शेयर 324.80 रु पर है। यानी पिछले एक साल में ये शेयर 374.8 फीसदी ऊपर चढ़ा है। पिछले एक साल में जिस निवेशक ने भी इस शेयर में 1 लाख रु का निवेश किया हुआ होगा उसकी रकम 4.5 लाख रु से अधिक हो गई होगी।

कैसे रहे नतीजे

फार्मा कंपनी के शेयर के मजबूत रिटर्न के पीछे इसके शानदार वित्तीय प्रदर्शन की अहम भूमिका रही है। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में इसने 56.55 करोड़ रु का मुनाफा कमाया था, जबकि इस साल समान तिमाही में इसने 328 फीसदी की वृद्धि के साथ 242.7 करोड़ रु का मुनाफा कमाया। वहीं चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में इसकी बिक्री पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 712.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 60% बढ़ कर 1138 करोड़ रुपये हो गई।

लगातार मुनाफे में रही कंपनी

लॉरस लैब्स का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही से लगातार बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में फर्म ने 73.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। चौथी तिमाही में इसे 110.15 करोड़ रु का शुद्ध लाभ हुआ। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान फर्म ने 171.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। सालाना आधार पर भी फर्म ने शुद्ध लाभ में 172.26 फीसदी वृद्धि दर्ज की। मार्च 2020 में खत्म हुए वित्त वर्ष में इसका शुद्ध लाभ मार्च 2019 में समाप्त हुए वित्त वर्ष के 93.76 करोड़ रुपये के के मुकाबले 255.27 करोड़ रुपये रहा।

दवा कंपनी है

लॉरस लैब्स लॉरस लैब्स एक दवा कंपनी है, जो एंटी-रेट्रोवायरल (एआरवी), ऑन्कोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर, एंटी-डायबिटीज, एंटी-अस्थमा और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) तैयार करती है।

 

 

  • Website Designing