नई दिल्ली: तटरक्षक ने श्रीलंका के तट पर एक टैंकर में लगी आग बुझाने के लिये द्वीपीय पड़ोसी देश के अनुरोध पर अतिरिक्त रसायनिक पदार्थ भेजा है. समुद्री निगरानी एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
भारतीय नौसेना और तटरक्षक 3 सितंबर को मरीन टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग बुझाने में श्रीलंकाई नौसेना की मदद कर रहे हैं.
टैंकर में आग लग जाने से उसके चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. आग रविवार को पूरी तरह से बुझा दी गई थी लेकिन अत्यधिक उष्मा के कारण सोमवार देर शाम फिर से आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है.
Persistent #FireFighting efforts by @IndiaCoastGuard, Srilanka ships, Tugs & ETV Ocean Bliss reduced fire considerably onboard #MTNewDiamond. #ICG handed over 2200 Kgs Dry Chemical Powder to Srilankan authorities at Trincomalee AM 08 Sep to augment aerial #FireFighting efforts. pic.twitter.com/CXuvPwfUMq
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) September 8, 2020
तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि उसके जहाज अभीक को श्रीलंकाई नौसेना के त्रिंकोमाली बंदरगाह के लिये डेढ हजार किग्रा शुष्क रसायनिक चूर्ण के साथ भेजा गया है. तटरक्षक के एक डोर्नियर विमान को भी वहां भेजा गया है.
बयान में कहा गया है कि श्रीलंकाई नौसेना ने टैंकर की सतह पर अग्निशमन की कोशिशों और आसमान से शुष्क रसायनिक चूर्ण (डीसीपी) के छिड़काव के लिये तटरक्षक से यह सामग्री अतिरिक्त देने का अनुरोध किया था.
तटरक्षक के जहाज सुजय, शौर्य, सारंग और प्रदूषण रोधी पोत समुद्र पहरेदार ने श्रीलंकाई जहाजों के साथ मिल कर मंगलवार को आग पर काबू पा लिया.
श्रीलंकाई नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘…टैंकर से समुद्र में तेल के रिसाव होने का अभी कोई खतरा नहीं है.’