इस वर्ष के आईपीएल में श्रेयस अय्यर के स्थान पर ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद आईपीएल से हट गये हैं। पंत 2016 के आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स में आए थे और वे 2018 की नीलामी से पूर्व टीम में बने रहने वाले पहले खिलाड़ी थे।

23 वर्षीय ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे कम उम्र के पांचवें कप्तान होंगे। इससे पहले विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, सुरेश रैना और अय्यर कम उम्र के कप्तान बने थे। कोहली और स्मिथ ने 22 साल की उम्र में कप्तानी की थी जबकि रैना और अय्यर 23 वर्ष में कप्तान बने थे। इन सभी की उम्र पंत की तुलना में कम थी।