बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त दो महीने पहले फेफड़ों के कैंसर जैसी बिमारी का शिकार हुए थे। संजय दत्त को अगस्त में अपने कैंसर होने का पता चला था जिसके के बाद उन्होंने बिना देरी करें मुंबई में ही इलाज शुरु करवा दिया। पिछले दो महीने से मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच अब संजू बाबा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने आखिरकार इस बीमारी से जंग जीत ली है। खबर की माने तो इस बात का कहीं भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय दत्त को बधाई मैसेज भेजा तो एक्टर ने ‘थैंक यू’ कहकर खबर को कन्फर्म जरूर कर दिया है।
खबर के मुताबिक संजय दत्त के दोस्त अजय अरोड़ा ने बताया है कि- “वह बिल्कुल ठीक हो गया है, मैं पहले दिन से जानता था कि सब ठीक होगा… उन्होंने उसने बहुत मेहनत की है, अब जब सब रिपोर्ट सही है तो हम बहुत खुशी के साथ यह कह रहे हैं कि संजय दत्त बिल्कुल ठीक है और उन्होंने वापस काम शुरू कर दिया है।”
संजय दत्त हाल ही में आलिम हकीम के स्टूडियो में हेयर कट करवाते नजर आए थे और उन्होंने कहा भी था कि मैं इसे मात दूंगा। आपको बता दें कि संजय के कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी के ज़रिये नहीं बल्कि
इम्युरनोथेरेपी (Immunotherapy) से करवा रहे हैं। इन दोनों थेरेपी में फर्क ये है कि कीमोथेरेपी के दौरान पेशेंट के हेल्दी सेल्स भी इफेक्ट होते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि रोगी में कैंसर के दोबारा होने के चांसेस रहते हैं। जबकि संजय का इलाज इम्युैनोथेरेपी से हो रहा है। यह कैंसर के इलाज की एक नई तकनीक है। इस थेरेपी की मदद से शरीर की प्रतिरक्षक कोशिकाओं को कैंसर की मेलिनेंट कोशिकाओं से लड़ने में मदद मिलती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस थेरेपी के दौरान हर इंसान को उसके जरूरत को ध्यान में रखते हुए इम्युन बूस्टर थेरेपी दी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्युनोथेरेपी लेने से इम्युेनोथेरेपी लेने से बीमारी से लड़ने की ताकत इतनी मजबूत हो जाती है कि कैंसर तक का मुकाबला किया जा सकता है। खास बात ये है कि इलाज की इस तकनीक से स्वस्थ कोशिकाओं पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। इम्युन सेल्स खासतौर पर कैंसर की कोशिकाओं पर हमला करते हैं। जानकारों की माने तो इम्युनोथेरेपी से इलाज करवाने के दौरान रोगी के शरीर को बीमारी से लड़ने की इतनी ताकत मिलती है कि वह कैंसर सेल्स तक का मुकाबला कर सकता है।
बता दें कि संजय दत्त ने अगस्त में सांस की तकलीफ और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। 11 अगस्त को उन्होंने कहा था कि अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं,
आपको बता दें हाल ही में संजय दत्त की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी जिसमे वो पहले से ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। हाल ही में बाबा मुंबई के एक सैलून के बाहर दिखाई दिए थे। इस दौरान फोटोग्राफर्स के साथ हमेशा की तरह उनकी हंसी ठिठोली भी करते दिखाई दिए थे। बीते महीने उन्होंने पत्नि मान्यता दत्त (Maanyata Dutt) के साथ दुबई की उड़ान भरी थी। संजय करीब 6 महीने बाद अपने दोनों बच्चों से मिले और उनके साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया था। करीब 10 दिन बच्चों के साथ वक्त गुजारकर वापस मुंबई लौटे थे।
संजय दत्त ने अपनी फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही केजीएफ की शूटिंग और अजय देवगन की फिल्म भुज में संजय दत्त की दो सींस बाकी है जिस की भी तैयारी संजय दत्त पूरे जोश के साथ कर रहे हैं। संजय के वजन कम होने के वजह उनकी अपकमिंग फिल्मों में रोल को बताया जा रहा है। संजय से जुड़े लोगों का कहना है कि संजय रोज़ाना 2 से 3 घंटे जिम में बिता रहे हैं। क्योंकि उन्हें अपनी फिल्मों में स्लिम लुक में दिखना है यहीं वजह है कि वो अपना वज़न कम कर रहे हैं।