कोरबा (आईपी न्यूज)। नगर पालिक निगम, कोरबा के संपत्तिकर एवं भवन दुकान किराया आदि के 25 हजार रुपये से अधिक की बकाया राशि के बकायादारों के नाम समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, फ्लैक्स एवं होर्डिंग्स आदि के माध्यमों से प्रकाशित कर सार्वजनिक किए जाएंगे। इन बड़े बकायादारों को निगम द्वारा अंतिम अवसर देते हुए कहा गया है कि वे तुरंत बकाया राशि निगम कोष में जमा कराएं तथा जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
शुक्रवार, 31 जनवरी को आयुक्त राहुल देव ने नगर पालिक निगम, कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में निगम के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली तथा राजस्व वसूली कार्यों की समीक्षा की। आयुक्त श्री देव ने राजस्व वसूली की धीमी प्रगति तथा करदाताओं विशेषकर बड़े बकायादारों द्वारा करों की राशि का भुगतान समय पर न करने पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने राजस्व वसूली कार्यो में अपेक्षित गति लाने एवं वसूली के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम के ऐसे बकायादारों जिन पर 25 हजार रुपये से अधिक की कर राशि बकाया है, उनके नाम समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, फ्लैक्स एवं होर्डिंग्स तथा अन्य प्रसार माध्यमों से प्रकाशित व प्रसारित कराया जाए। इसके पूर्व उन्हें अंतिम अवसर भी दें कि वे जल्द से जल्द बकाया करों की राशि का भुगतान निगम कोष में कर दें। इसी प्रकार निगम के भवनों व दुकानों आदि के किराए की एक बड़ी राशि भी बकाया है तथा संबंधित लोगों द्वारा बकाया किराए की राशि जमा नहीं कराई गई, अतः उनके नाम भी सार्वजनिक किए जाएं।