महासमुंद (IP News). संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पहुंचविहिन शासकीय भवनों में पक्का पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 144.21 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत इसका निर्माण किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 19 कार्य कराए जाएंगे। जिसमें 14.53 लाख की लागत से शासकीय हाईस्कूल लाफिनखुर्द पहुंच मार्ग, 13.91 लाख की लागत से आईटीआई भवन महासमुंद पहुंच मार्ग, 5.63 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप पहुंच मार्ग, 3.07 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेवा पहुंच मार्ग, 8.31 लाख की लागत से हाईस्कूल भवन परसदा पहुंच मार्ग, 6.97 लाख की लागत से हाईस्कूल बड़गांव पहुंच मार्ग, 5.63 लाख की लागत से खैरा छात्रावास पहुंच मार्ग, 6.60 लाख की लागत से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महासमुंद पहुंच मार्ग, 7.31 लाख की लागत से शासकीय हाईस्कूल भवन तुमाडबरी पहुंच मार्ग, 7.31 लाख की लागत से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरपुर पहुंच मार्ग, 17.78 लाख की लागत से उप तहसील एवं आवासीय क्वार्टर पटेवा पहुंच मार्ग, 3.31 लाख की लागत से हाईस्कूल भवन बनपचरी पहुंच मार्ग, 4.30 लाख की लागत से पीएचसी सिनोधा पहुंच मार्ग, 3.15 लाख की लागत से तहसील आफिस झलप पहुंच मार्ग, 7.46 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप से डाॅक्टर आवासीय क्वार्टर पहुंच मार्ग, 8.03 लाख की लागत से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नांदगांव पहुंच मार्ग, 4.71 लाख की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी पहुंच मार्ग, 6.88 लाख की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवा पहुंच मार्ग व 9.32 लाख की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल छपोराडीह पहुंच मार्ग के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।