जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोपा। मैं जानता था कि पायलट निकम्मा है, नाकारा है कोई काम नहीं करता है। लेकिन फिर भी हम नहीं चाहते थे कि दिल्ली में लगे कि राजस्थान में कल्चर लड़ाई-झगड़ा वाला है। हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई। लेकिन पायलट ने लोगों को लड़वाने का काम किया।

अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट सिक्योरिटी छोड़कर दिल्ली जाते थे। साथ ही उन्होंने सवाल उठाए कि एक वकील की फीस 50 लाख फीस होती है। इतना पैसा कहां से आ रहा है। पायलट का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आया। बंधक लोग हमारे पास आना चहते हैं, रो रहे हैं।

  • Website Designing