जयपुर। राजस्थान की सियासत में चल रहे उठा-पटक के बीच कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। सचिन पायलट से किनारा करते हुए कांग्रेस पार्टी ने उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश अध्यक्ष का पद छीन लिया है। विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटाया गया। गोविंद सिंह डोटासरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत सचिन पायलट, विशवेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से हटाया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक षडयंत्र के तहत राजस्थान की 8 करोड़ जनता के सम्मान को चुनौती दी है। बीजेपी ने साजिश के तहत कांग्रेस की सरकार को अस्थिर कर गिराने की साजिश की है। बीजेपी धनबल और सत्ताबल से कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय विधायकों को खरीदने की कोशिश की है।
श्री सचिन पायलट जी, श्री विश्वेंद्र सिंह और श्री रमेश मीणा जी को उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद से हटाया जाता है :कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला #राजस्थान pic.twitter.com/CaFPrM3im1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2020