कोरबा (IP News). केन्द्र सरकार ने रणनीतिक विनिवेश के लिए सरकारी क्षेत्र की कुल 34 कंपनियों को सूचीबद्ध करते हुए सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान कर रखा है। सोमवार को संसद में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए लिखित जवाब से यह स्पष्ट हुआ है। सांसद पी वेलुसामी ने सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश की जानकारी मांगी थी। जवाब से यह भी स्पष्ट हो गया है कि 8 पीएसयू के सौद पूरे हो गए हैं। देखें 34 कंपनियों की सूची, जो लिखित जवाब के तहत जारी की गई है:
संपन्न सौदे
1. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड
2. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड
3. हास्पिटल सर्विसेस कंसल्टेसी लिमिटेड
4. नेशनल प्रोजेक्टस कंस्टक्शन कारपोरेशन
5. डेªजिंग कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड
6. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड
7. नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन
8. कामराजार पोर्ट लिमिटेड
समापन हेतु विचाराधीन
9. हिन्दुस्तान फलोरोकार्बन लिमिटेड
10. स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड
11. भारत पंप्स एंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड
12. हिन्दुस्तान प्रीफैब लिमिटेड
मुकदमे के कारण रोके गए सौदे
13. हिन्दुस्तान न्यूज प्रिंट लिमिटेड
14. कर्नाटक एंटीआयोटिक्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड
प्रक्रियाधीन सौदे
15. प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड
16. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड
17. ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड
18. सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड
19. सेंटल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
20. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
21. फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड
22. एनएमडीसी का नागरनार स्टील प्लांट
23. सेल का अलाॅय स्टील प्लाुट दुर्गापुर, सेलम, भद्रावती इकाइयां
24. पवन हंस लिमिटेड
25. एअर इंडिया और इसकी पांच सहायक कंपनियं
26. एचएलएल लाइफकेअर लिमिटेड
27. इंडियन मेडिसिन एंड फार्मास्यूटिकल कारपोरेशन लिमिटेड
28. भारत पर्यटन विकास निगम की इकाइयां
29. हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड
30. बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल कारपोरेशन लिमिटेड
31. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (नुमालीगढ़ रिफाइनरी को छोड़कर)
32. शिपिंग कारपोरेशन आफ इंडिया
33. कंटेनर कारपोरेशन आफ इंडिया
34. नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड