नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। सरकारी बैंक आईडीबीआई बैंक ने कैडर अधिकारी (विशेषज्ञ) की पोस्ट के लिए नौकरी निकाली है. बैंक ने कुल 61 पोस्ट के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कैडर अधिकारी (विशेषज्ञ) की पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 12 दिसंबर है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
आईडीबीआई बैंक में कृषि अधिकारी की 40 पोस्ट, व्यवहार विज्ञान की 1 पोस्ट, धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन पद के लिए 14 पोस्ट, फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट में 5 पद और ट्रांजैक्शन मॉनिटरिंग टीम के लिए 1 पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों के लिए 25 वर्ष से 45 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इंटरव्यू के लिए 100 अंक तय किए हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 700 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप जमा करने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए यह फीस 150 रुपये है।