रांची (आईपी न्यूज)। बुधवार, 15 जनवरी को ‘’सीसीएल कायाकल्प पब्लिक स्कूल’’ जो कांके रोड, बुकरू, रांची में अवस्थित है का वार्षिक उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर विशेष पर बच्चों और अभिभावकों सहित सभी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि दो वर्ष पहले हमने जो सपना देखा था आज इन बच्चो से मिलकर तथा उनका प्रदर्शन देखकर साकार होता दिख रहा है । श्री सिंह ने घोषणा की कि इस स्कूल की सफलता से प्रोत्साहित होकर सीसीएल अपने सभी कमांड क्षेत्रों में ‘कायाकल्प पब्लिक स्कूल‘ खोलेगा, जो वर्तमान में सिर्फ राँची और ढोरी क्षेत्र में चल रहा है ।
प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं के समर्पित और निःस्वार्थ रूप से दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मानवता के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। सीसीएल अपनी कायाकल्प योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।