टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम ने गुरुवार को पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद्दुदीन से निकाह कर लिया है। निकाह में दोनों परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। इस निकाह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिनमें पूरा परिवार साथ दिखा। लेकिन इस शादी से सानिया मिर्जा के पति और अनम के जीजू शोएब मलिक गायब रहे। फैन्स भी इन फोटोज को देखकर यही जानना चाहते थे कि आखिर शोएब शादी से गायब क्यों हैं। अब इसकी वजह भी सामने आ गई है। दरअसल, शोएब मलिक इन दिनों BPL (Bangladesh Premier League) खेलने में बिजी हैं। बस इसी वजह से वो सानिया की बहन अनम की शादी में शामिल नहीं हुए।