तेलंगाना (आईपी न्यूज)। पेद्दापल्ली, तेलंगाना में स्थित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) की खदान में हुए विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। यह हादसा रामागुंडम रीजन -3 के ओपन कास्ट माइन में मंगलवार को घटित हुआ।

प्रबंधन के अनुसार खदान में चट्टानों (बोल्डरों) को तोड़ने की तैयारी की जा रही थी। इसके डेटोनेटर लगाए गए थे। इसी बीच एक डेटोनेटर में निर्धारित समय से पूर्व विस्फोट हो गया और मौके पर काम कर रहे श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। मारे गए श्रमिकों के नाम राजेष, अंजेयाह, प्रवीण व कुमार हैं। सभी संविदा कर्मी हैं। घटना जांच शुरू कर दी गई है।

यहां बताना होगा कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड का स्वामित्व तेलंगाना एवं केन्द्र सरकार के पास 51.49 के अनुपात में है।

इधर, कोयला मंत्री प्रल्हाद जोषी ने टवीट कर दुख जताया है।

  • Website Designing