कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड का श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध विभाग कितना लापरवाह है इसका अंदाजा वीडीए को लेकर जारी किए गए पत्र से लगाया जा सकता है। सीआईएल के श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक एके चौधरी के हस्ताक्षर से Payment of VDA to Non Execitive Cadre employees को लेकर सर्कुलर जारी किया गया। सर्कुलर जारी करने की तारीख में 11.03.2019 अंकित था। जबकि महाप्रबंधक एके चौधरी के हस्ताक्षर में 11/3/2020 उल्लेखित था। इतना ही नहीं सर्कुलर के दूसरे काॅलम AICPI for the Quarter में October 2020, November 2020, December 2020 लिखा हुआ था। सर्कुलर जारी करने में तिथियों को लेकर बरती गई लापरवाही जब सोशल मीडिया में वायरल होने लगी तो विभाग को होश आया। दूसरे दिन 12 मार्च को तिथियों में सुधार कर दूसरा पत्र जारी किया गया।
सुधार के बाद जारी पत्र: