संबलपुर (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति तक उत्पादन का कुल आंकड़ा 650 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा। श्री अग्रवाल ने यह बातें महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के दौरे के दौरान कहीं।

यहां बताना होगा कि चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल से दिसम्बर तक 392.8 मिलियन टन का उत्पादन दर्ज हुआ है। सीआईएल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 710 मिलियन टन का टारगेट सेट किया था, लेकिन बाद में 650 से 660 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य प्रोजेक्शन किया गया।

इसे भी पढ़ें: WCL सीएमडी मनोज कुमार ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी से की मुलाकात

सीआईएल चेयरमैन ने तालचेर की भुवनेश्वरी एवं बलराम खदान का जायजा लिया। भुवनेश्वरी खदान में 247 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित कोल हैंडलिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया। इस दौरान एमसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, निदेशक तकनीकी ओपी सिंह, निदेशक कार्मिक केशव राव सहत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

  • Website Designing