नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बचे पेपर्स की परीक्षा की तिथियों के ऐलान के बाद शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अब इसके लिए डेट शीट भी जारी कर दी है. साथ ही मानव संसाधन मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टैंसिंग और अन्य एडवाइजरी भी जारी की है.
सीबीएसई ने लंबित बोर्ड परीक्षाओं पर एडवाइजरी में कहा है कि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर, अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा.
साथ ही परिजनों को सलाह दी है कि वे सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार ना हो, अभ्यर्थियों को शारीरिक दूरी के नियमों का करना होगा.
मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसमें शिक्षा मंत्री ने डेट शीट शेयर करते हुए कहा है, ‘ प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से सीबीएसई की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं. ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी. मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’
Dear students of class 10th of #CBSE Board studying in North East District, New Delhi, here is the date sheet for your board exams.
All the best 👍#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia@cbseindia29 @PIB_India @DDNewslive @MIB_India pic.twitter.com/1FySJ1CAQ4
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
इसी तरह 12वीं की डेट शीट भी शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज ने कहा, ‘कक्षा 10वीं की परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी. पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा, जबकि अगले दिन छात्रों को विज्ञान की परीक्षा देनी होगी.’
उन्होंने बताया, ‘10 जुलाई को हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों और 15 जुलाई को अंग्रेजी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.’
छात्रों के लिए स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के बारे में भारद्वाज ने कहा कि छात्रों को मास्क पहन कर परीक्षा केंद्रों पर आना होगा और उन्हें अपनी पानी की बोतलें स्वयं लानी होंगी.
उन्होंने कहा, ‘माता-पिता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं है. सभी परिक्षार्थियों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालन करना होगा.’
कक्षा 12वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा एक जुलाई को आयोजित की जाएगी और अगले दिन हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी.
कक्षा 12वीं के व्यावसायिक अध्ययन की परीक्षा नौ जुलाई के लिए निर्धारित की गई है. इसके बाद 10 जुलाई को जैव प्रौद्योगिकी और 11 जुलाई को भूगोल की परीक्षा होगी.
1 से 15 जुलाई घोषित की थी परीक्षा की तिथि
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई की 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान किया था. एचआरडी मंत्रालय के अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की लंबित परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई तक कराएगा.
निशंक ने कहा था, ‘मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन विषयों की परीक्षाएं पहले हो चुकी है, उनकी परीक्षा नहीं होंगी. वैकल्पिक विषयों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा.’
मंत्री ने ये भी स्पष्ट किया था कि 10वीं की लंबित बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली के लिये आयोजित की जायेंगी, पूरे देश के लिये नहीं.