नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत बीपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट्स लिमिटेड (बीपी ग्‍लोबल) और रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीपीएमएल) के बीच प्रस्तावित एकीकरण को मंजूरी दे दी है।

 प्रस्तावित एकीकरण नि‍म्‍नलिखित से संबंधित है :

– रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और आरआईएल समूह की इकाइयों द्वारा भारत में पेट्रोलियम खुदरा कारोबार और इससे संबंधित गतिविधियों के संचालन एवं परिचालन के अलावा कुछ हवाई अड्डे पर विशिष्ट मोबाइल विमानन कारोबार संबंधी परिसंपत्तियों का आरबीपीएमएल को हस्तांतरण। ये परिसंपत्तियां फिलहाल आरआईएल के स्‍वामित्‍व और उपयोग हैं। इन परिसंपत्तियों के हस्‍तांतरण से आरबीपीएमएल भारत में एक सेवा प्रदाता के रूप में आरआईएल के विमानन ईंधन कारोबार का संचालन कर सकेगी।

–  बाद में बीपी ग्‍लोबल द्वारा आरआईएल से आरबीपीएमएल के मौजूदा इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण और ताजा इक्विटी शेयरों की खरीद के जरिये आरबीपीएमएल में मतदान के अधिकार सहित कुल 49 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का प्रस्तावित अधिग्रहण।

बीपी ग्लोबल एक निवेश होल्डिंग कंपनी है। वह सहायक एवं संबद्ध कंपनियों के शेयर हासिल करती है। फिलहाल भारत में वह कोई कारोबारी परिचालन नहीं करती है।

आरबीपीएमएल वर्तमान में कोई भी कारोबारी परिचालन नहीं करती है और इसलिए वह भारत में अथवा दुनिया में कहीं भी कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं करती है। लेकिन प्रस्तावित एकीकरण के बाद वह आरआईएल और आरआईएल समूह की कंपनियों (जिसका उल्‍लेख ऊपर किया गया है) द्वारा आरबीपीएमएल को हस्तांतरित किए जाने वाले कारोबार का परिचालन करेगी।

  • Website Designing