नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 10वीं वल्र्ड पेट्रो कोल कांग्रेस में सीएमडी, सीसीएल गोपाल सिंह को एनर्जी एडं एनवायरनमेंट ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड श्री सिंह को उनके प्रोफेशनलिज्म व कोल सेक्टर के उत्तरोत्तर विकास हेतु समर्पण व उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
श्री सिंह ने कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के मार्गदर्शन व कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया और सीसीएल वृहद परिवार के सतत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता, इनोवेशन और योगदान को सम्मानित करने हेतु प्रभावशाली नेतृत्व, अद्वितीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्त्वि को दिया जाता है ।

  • Website Designing