नई दिल्ली (IP News). शनिवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने कंपनी की मेडिक्लेम योजना से जुड़े 1 लाख 20 हजार लाभार्थियों के लिए एक एकीकृत वेबसाइट लांच की। इन लाभार्थियों में सेल के रिटायर्ड कार्मिक और उनके पति या पत्नी भी शामिल हैं। कंपनी ने आगे बढ़कर पहल करते हुए, अपने रिटायर्ड कार्मिकों को मेडिक्लेम योजना की वन स्टॉप सर्विस की सुविधा प्रदान की है, जिससे वे मौजूदा कोरोना वायरस महामारी में बिना किसी बाहरी संपर्क के इस सुविधा का लाभ उठा सकें। माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पदभार संभालने के बाद से ही, सेल के अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था को सेल कार्मिकों के साथ-साथ, आम जनता के लिए भी और अधिक सुचारु बनाने पर लगातार जोर देते रहे हैं।
इस योजना से जुड़े लाभार्थी सीधे वेबसाइट (http://SAIL.mdindia.com) पर जा सकते हैं या फिर कंपनी की मुख्य वेबसाइट (www.sail.co.in) पर दिये इस वेबसाइट के कनेक्टिंग लिंक के जरिये सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सेल मेडिक्लेम स्कीम से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे सदस्यों के ई-कार्ड, गाइड बुकलेट, सभी नेटवर्क अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के विवरण, अपेक्षित क्लेम फॉर्म और अंडरटेकिंग, सर्कुलर और स्कीम इत्यादि इस वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन में उपलब्ध होंगे। इस वेबसाइट पर सदस्य अपनी प्रोफाइल और सदस्यता की स्थिति देख सकेंगे, पूर्व-अधिकृत दावा की सूचना भेज सकेंगे, दस्तावेज/एडीआर आदि अपलोड करके अपने दावों इत्यादि को ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे; और इस पोर्टल पर अपने दावे के निपटान की स्थिति की निगरानी कर सकते हैं। कम्यूटर पर एक क्लिक की सुविधा वाली इस स्कीम से बुजुर्गों को खुद की आवाजही से निजात मिलेगी।
इस नई वेबसाइट में सेल के संयंत्रों और इकाइयों, पूर्व कार्मिकों, बीमा एजेंसी और टीपीए के लिए कार्यप्रणालियां दी गई हैं। इस वेबसाइट पर मेडिक्लेम स्कीम का विवरण लाइव (वास्तविक समय के आधार पर) उपलब्ध होगा। सेल के प्लांट्स / यूनिट्स के लिए नामांकन की स्थिति और नामांकन संख्या की प्रोफाइल देखने के लिए एक डैशबोर्ड होगा। इसके साथ ही संयंत्रों / इकाइयों के इंटरनल रिसोर्स पर्सन लाभार्थियों के विवरण अपडेट कर सकेंगे। वेबसाइट विभिन्न दावों को क्लेम करने और पेपरलेस तरीके से कैशलेस दावों को दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
इस पोर्टल पर एक शिकायत निवारण तंत्र भी प्रदान किया गया है जहां प्रत्येक शिकायत दर्ज करने से एक शिकायत पंजीकरण संख्या (जीआरएन) मिलेगी। लाभार्थी जीआरएन के माध्यम से शिकायत निवारण को ट्रैक करने के साथ-साथ अपनी प्रतिक्रिया देने में सक्षम होंगे।
कंपनी की यह अनूठी पहल अपने रिटायर्ड कार्मिकों और उनके जीवनसाथी तक पहुँचने और जुड़े रहने का एक प्रयास है। इस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी और प्रावधान, सेल के विस्तारित परिवार के सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता सुविधा सुनिश्चित करेंगे।