कोरबा। कोरबा जिले में रविवार को 130 कोरोना संक्रमित नए मरीज दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक जिले के करतला ब्लॉक के बरपाली लैंको से 1, कटघोरा ब्लॉक के आदर्श नगर कुसमुण्डा, सीआईएसएफ दीपका, ऊर्जा नगर, प्रगति नगर, परम मित्र नगर बतारी, चैनपुर, कटघोरा, ग्राम बतारी, कसईपाली, लोतलोता, दीपका मेस, दीपका कालोनी, विजय नगर, जवाली बस्ती, रंजना बस्ती, कुसमुण्डा, डांड़पारा स्याहीमुड़ी, सीपेट स्याहीमुड़ी, न्यू सी टाइप एचटीपीएस कालोनी, छुरी पोड़ीउपरोड़ा, कावेरी विहार एनटीपीसी, नर्मदा विहार, सरस्वती विहार, कृष्णा विहार, यमुना विहार से कुल 46 संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लाक के मेन रोड, एसबीएस कालोनी, जैतखाम के पास खोड्डल, शिवाजी नगर, बालको आवासीय कालोनी, सीएसईबी पूर्व, ग्राम जिलगा, अखरापाली उरगा, पंडरीपानी भैंसमा, बेंदरकोना, ईएसआईसी कोविड अस्पताल, पुरानी बस्ती कोरबा, तुलसी नगर, एमपी नगर, सर्वमंगला नगर पटेल पारा, पोड़ीबहार टीपी नगर, नेहरू नगर बालको, ग्राम गोढ़ी, तिलकेजा, आमापाली, सरईडीह, अग्रसेन चौक, बरपाली, राताखार टीनादफाई, दादरखुर्द, सिविक सेंटर बालको, नगर निगम कालोनी, इंदिरा नगर बालको, आजाद नगर, आरएसएस नगर, साडा कालोनी बालको, शांति पारा, जीईटी हॉस्टल बालको, छुईडोढ़ा, पाली ब्लाक के पटपरा बस्ती, कोरबी पाली, सरईसिंगार, चैतमा, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पोड़ीउपरोड़ा, गुडरूमुड़ा व अमलडीहा से ये सभी संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।