नोएडा (आईपी न्यूज)। गुरुवार को नेशनल थर्मल पाॅवर कारपोरेशन एनटीपीसी ने 45वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर सीएमडी गुरदीप सिंह ने इंजीनियरिंग कार्यालय परिसर, नोएडा में ध्वजारोहण किया उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी को सुरक्षा, स्थिरता के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर बदलते समय के लिए ‘‘पावर सोल्जर‘‘ के रूप में खुद को स्थापित करना चाहिए। श्री सिंह ने इंजीनियरिंग, कोयला खनन, मानव संसाधन, वित्त, वाणिज्यिक, संचालन, आईटी, नवीकरण, व्यवसाय विकास, परियोजना निगरानी आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एनटीपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सीएमडी ने सभी कर्मचारियों और हितधारकों के लिए व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पहले के महत्व पर जोर दिया और एनटीपीसी के पोर्टफोलियो में अधिक नवीकरणीय परियोजनाओं के एकीकरण की बात कही। सीएमडी ने उन कर्मचारियों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने कार्य क्षेत्र से परे गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर एनटीपीसी के सेफ्टी मैस्कॉट ‘‘कावाच‘‘ का उद्घाटन किया गया। सप्तर्षि रॉय, निदेशक (मानव संसाधन), एके गुप्ता, निदेशक (वाणिज्यिक), एस रॉय, निदेशक (परियोजनाएं), प्रकाश तिवारी, निदेशक (संचालन), एके गौतम, निदेशक (वित्त), रजित पुन्हानी, सीवीओ, वरिष्ठ अधिकारी, व्यावसायिक इकाइयों के कर्मचारी समारोह में शामिल हुए।