रायगढ़ (आईपी न्यूज)। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कालेज सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, सचिव स्वास्थ्य विभाग श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, कलेक्टर यशवंत कुमार व संचालक स्वास्थ्य नीरज बंसोड़ भी उपस्थित रहे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कालेज के नवनिर्मित भवन में जिन विभागों का संचालन हो सकता है, उन्हें जिला अस्पताल से शिफ्ट कर ओपीडी नवीन भवन में प्रारंभ करायें। मेडिकल कालेज की शीघ्र पूर्णता के लिए स्वास्थ्य विभाग व पीडब्ल्यू विभाग मेडिकल काऊंसिल ऑफ इंडिया के मापदण्डों के आधार पर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा जिन स्थानों में मेेडिकल कॉलेज हैं वहां के जिला अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल बनाया जाएगा जो मेडिकल कालेज से संबद्ध होंगे तथा सारी चिकित्सकीय सुविधाएं भी संबंधित मेडिकल कालेज द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कालेज व अस्पताल संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक तथा तकनीशियन की भर्ती करने के निर्देश दिए। विभाग ने चिकित्सकों के वेतन तथा अनुबंध राशि को बढ़ाया है। संबंधित विज्ञापन अन्य प्रदेशों में भी प्रकाशित करवाये जिससे योग्य चिकित्सक शीघ्र मिल सके। बजट से आबंटित राशि को स्वशासी राशि से पहले खर्च करें। उन्होंने सीजीएमएससी से दवा खरीदी की लंबित राशि का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।
सचिव स्वास्थ्य विभाग श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने कहा कि किसी उपकरण की खरीदी के लिए इंडेन्ट जारी कर रहे है तो संचालक स्वास्थ्य तथा कलेक्टर को भी अवगत करायें। भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट, बायोमेडिकल वेस्ट यूनिट आदि का निर्माण गाइड लाइन अनुसार करें। पीडब्ल्यूडी विभाग मेन्टेनेन्स के कार्य का समय से पूर्ण करें।
तत्पश्चात स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं से बातचीत की तथा उनकी मांगों के अनुसार कॉलेज के लाइब्रेरी को चैबीस घंटे संचालित करने के निर्देश डीन मेडिकल कालेज को दिए। साथ ही छात्रों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मेडिकल कालेज के नवनिर्मित भवन में अस्पताल संचालित होने लगेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, सहायक कलेक्टर संवित मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस. एन.केशरी, ईई पीडब्ल्यूडी श्री खांबरा, नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित समस्त बीएमओ सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
  • Website Designing