नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। कोयला खदानों में अब सड़क और बिल्डिंग निर्माण करने वाली कंपनियों ने भी प्रवेश शुरू कर दिया है। हाइवे सड़कों का निर्माण करने वाले दिलीप बिल्डकॉन ने कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल में 2,122.74 करोड़ रुपए का ठेका हासिल किया है। जानकारी के अनुसार दिलीप बिल्डकॉन को मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित निगाही परियोजना में ओवरबर्डन को हटाने का काम मिला है। यहां बताना होगा कि कोयला खदानों में इस तरह के ठेके को लेकर कई कंपनियों में भारी प्रतिस्पर्धा है।