नई दिल्ली (IP News). सोमवार को कोयला और खान मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में सड़क मार्ग से कोयला परिवहन में कमी लाने पर जोर दिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की। बैठक में इस पर चर्चा हुई कि सड़क मार्ग से कोयला परिवहन से दुर्घटनाए होती हैं और पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसको देखते हुए कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों की बड़ी खदानों में मशीनीकृत कन्वेयर सिस्टम विकसित किया जाएगा। कोल साइडिंग पर रेलवे रेक पर कम्प्यूटरीकृत तरीके से लोडिंग प्रणाली स्थापित की जाएगी।