कोरबा (आईपी न्यूज)। हाथी की मौत के मामले में राज्य सरकार ने कटघोरा के वन मंडल अधिकारी डीडी संत के खिलाफ सख्ती दिखाई है। श्री संत को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को इस आशय का आदेश वन विभाग के उप सचिव द्वारा जारी किया गया। राज्य सरकार ने मादा हाथी को दलदल से बाहर निकालने के मामले हुई देरी और मौत को डीएफओ की लापरवाही तथा राज्य की छवि का धूमिल किया जाना माना है। श्री संत को निंलबित कर रायपुर अटैच किया गया है। यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज के बनखेता में हाथी दलदल में फंस गया था। 48 घण्टे में भी हाथी को दलदल से बाहर निकालने गंभीर प्रयास नहीं किए गए। रेस्क्यू आपरेषन की ठोस योजना के अभाव मेें हाथी की मौत हो गई। इधर, हाथी की मौत के दूसरे दिन डीएफओे उसके षव को देखने मौके पर पहुंचे। इसके पहले उन्होेंने मौके पर जाना जरूरी नहीं समझा था। शनिवार को 3 चिकित्सकों डा. दुबे, डा. कोसरिया व डा. तंवर ने हाथी पोस्टमार्टम किया। मृत हाथी के बिसरा को प्रिजर्व कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद घटना स्थल के पास ही उसे दफना दिया गया।