कोरबा (आईपी न्यूज)। हाथी की मौत के मामले में राज्य सरकार के दो अफसर लपेटे में आए हैं। कटघोरा के वन मंडल अधिकारी डीडी संत को निलंबित करने के अलावा मुख्य वन संरक्षक, बिलासपुर पीके केशर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इधर, वन अफसरों के लापरवाही भरे कार्य और हाथी को बचाने के लिए गंभीरता से कार्य नहीं किए जाने की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी, ग्रामीण कोरबा के महामंत्री तथा क्षेत्र के युवा व्यवसायी फरीद खान ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से सीधे की थी। बताया गया है कि इस षिकायत को वन मंत्री ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई का निर्देश दिया। फरीद खान ने शुक्रवार को डीएफओ श्री संत से मुलाकात कर हाथी को दलदल से निकालने की अनुमति देने अनुरोध किया था। श्री खान ने डीएफओ को बताया था कि उनके पास संसाधन हैं वे हाथी को दलदल से आधे घण्टे भीतर बाहर निकाल सकते हैं। इस पर डीएफओ ने कहा था आप होते कौन हैं। यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज के बनखेता में हाथी दलदल में फंस गया था। 48 घण्टे में भी हाथी को दलदल से बाहर निकालने गंभीर प्रयास नहीं किए गए। रेस्क्यू आपरेशन की ठोस योजना के अभाव मेें हाथी की मौत हो गई।
फरीद खान