कोरबा (आईपी न्यूज)। पवित्र रमजान माह में मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज और अन्य परंपराओं को लॅाकडाउन तथा कोरोना नियंत्रण के शासकीय दिशा निर्देशों के अनुसार मनाये जाने की अपील कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं एसपी अभिषेक मीणा ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से की है। जिले के दोनों प्रमुख अधिकारियों ने आज मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों और मस्जिद कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ रमजान मनाये जाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल भी शामिल हुए। बैठक में श्रीमती किरण कौशल ने जिले के सभी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के आज के हालातों में हम सभी को पूरी सावधानी से सुरक्षित रहकर रमजान माह में ईश्वर की इबादत करनी है। कोरोना नियंत्रण के लिए जारी शासकीय दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए ही रमजान में नमाज आदि धार्मिक परंपराएं अदा करनी है। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित समुदाय के सभी प्रमुख लोगों से कहा कि धर्म, जाति, संप्रदाय से उपर उठकर हम सबको मानव जाति को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने रमजान के पवित्र माह में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लोगों से अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करने, रोजा, सेहरी और इफ्तारी के दौरान अलग-अलग भोजन करने, दस्तकखान का उपयोग नहीं करने, सामूहिक भोजन नहीं करने की समझाइश लोगों को दी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देश हम सभी की सुरक्षा के लिए हैं। एक-एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं करने और मस्जिदों में अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठा नहीं होने की भी हिदायत कलेक्टर ने बैठक में दी।

एसपी ने चेताया, लाॅकडाउन का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई
एसपी अभिषेक मीणा ने बैठक में कहा कि शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से लॅाक डाउन का पूरी तरह पालन करते हुए कोविड नियंत्रण के प्रोटोकाल के हिसाब से रमजान महिने में धार्मिक गतिविधियां करने से ही हम कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने इस पवित्र महिने में खुद के साथ-साथ दूसरे लोगांे को भी कोरोना से बचाये रखने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और मस्जिदों सहित किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने के निर्देश समाज के सभी प्रमुख लोगों को दिए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी चेताया कि रमजान महिने के दौरान भी लॅाकडाउन पूरी तरह से जारी रहेगा और लॅाकडाउन तथा कोविड नियंत्रण के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी।

  • Website Designing