कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के हाॅटस्पाॅट बने कोरबा जिले में 1953 की सेंपलिंग की गई है। अब तक लिए गए सेंपल में 1895 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 1867 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 58 लोगों की जांच का परिणाम आना बाकी है। जिले में अब तक कुल 28 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें 27 कटघोरा से हैं। 17 लोग ठीक हो चुके हैं। 11 का इलाज एम्स, रायपुर में चल रहा है। ये आंकड़े 19 अप्रेल की शाम तक के हैं।