हैती के प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन उऩ्होंने अपने इस्तीफे के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। वे मार्च 2020 से प्रधानमंत्री के पद पर थे।
श्री जोसेफ ने पहले भी इस्तीफा देने की कोशिश की थी लेकिन राष्ट्रपति जोवेनल मोसी ने नामंजूर कर दिया था। इस बार राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया और क्लॉर्ड जोसेफ को हैती का नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया है।
राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा है कि श्री जोसेफ जूथ के त्यागपत्र से देश में असुरक्षा की समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और संस्थागत स्थिरता के लिए विचार-विमर्श जारी रहेगा। हैती में इस वर्ष आम चुनाव होने हैं।