नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ना है. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि उन्हें एरियर का बकाया भी मिल जाए. इसको लेकर पेंशनर्स और कर्मचारी धरना देने का भी ऐलान कर चुके हैं.
केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया गया. लेकिन, ये तोहफा अधूरा रहा. कर्मचारियों को जनवरी 2020-जून 2021 तक रुके महंगाई भत्ता का एरियर (DA Arrear) नहीं मिला. 18 महीनों का एरियर बकाया है. DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance) की डिमांड कर रहे हैं.
पेंशनर्स ने भी Dearness relief के एरियर को लेकर PM मोदी से अपील की थी. चर्चा थी कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ मीटिंग हो सकती है. लेकिन, मीटिंग नहीं हुई. अब इस मसले का हल नए साल में निकलने के आसार हैं. हालांकि, सरकार ने मॉनसून सत्र के दौरान महंगाई भत्ते के एरियर (Dearness allowance arrears) को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी.
DA ARREAR आएगा तो मिलेगा मोटा पैसा
संसद के मॉनसून सत्र में सरकार ने साफ किया था कि एरियर देने का कोई विचार नहीं है. कर्मचारी अभी भी डिमांड पर अड़े हैं और सरकार से बातचीत चल रही है. अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत DA Arrear का बकाया मिलता है तो ये काफी बड़ी रकम होगी. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.
जनवरी से जून 2020 तक DA एरियर कितना बनेगा?
केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.
DA के हिसाब से 4320+3240+4320 रुपए जुड़ेंगे
मतलब अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है, उसे DA Arrear के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे (4320+3240+4320 रुपए).
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …