रायपुर, 22 अक्टूबर। कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) द्वारा वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 10वें दौर के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के 17 कोल ब्लॉक्स (Coal Blocks) को सूचीबद्ध किया गया था। 17 में केवल चार कोल ब्लॉक के लिए बोली मिली और इन चार में भी दो लिए मात्र एक- एक बोली ही प्राप्त हुई। एक- एक बोली वाले कोल ब्लॉक नीलामी में सम्मिलित नहीं किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल कोल माइनिंग : 67 में केवल 17 कोल ब्लॉक्स के लिए बोलियां मिलीं, 31 कंपनियों ने दिखाई रूचि
बलरामपुर जिले में स्थित उलिया गम्हारडीह (Ulia Gamhardih) खदान के लिए सर्वाधिक 11 बोलियां मिली हैं। बोली जमा करने वाली कंपनियों में पब्लिक सेक्टर, राज्य सरकार और निजी कंपनियां सम्मिलित है। उलिया गम्हारडीह में 587.70 मिलियन टन (MT) कोल रिजर्व है। यह खदान 39.14 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में स्थित है। इसमें 81 फीसदी वन क्षेत्र है।
उलिया गम्हारडीह के लिए इन कंपनियों ने बोली जमा की है :
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड
- यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
- एनआरएसकेएस माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड
- एएमआर इंडिया लिमिटेड
- एसएम स्टील्स एंड पॉवर लिमिटेड
- डीएनए मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड
- एनएमडीसी लिमिटेड
- ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड
- एडास माइनिंग एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड
- सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड
- रायगढ़ नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड
इसे भी पढ़ें : विक्रम देव दत्त ने कोयला सचिव का पदभार ग्रहण किया
रायगढ़ जिले में स्थित गारे पाल्मा IV/5 (Gare Palma IV/5) खदान के लिए 5 बोलियां मिली हैं। 7.975 स्क्वायर किलोमीटर में फैले इस कोल ब्लॉक में 77.99 मिलियन टन कोयला भण्डार है। वन क्षेत्र 39 फीसदी है।
गारे पाल्मा IV/5 के लिए इन कंपनियों ने बोली जमा की है :
- सिंघल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड
- जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड
- जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
- सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड
- इंड सिनर्जी लिमिटेड
इन कोल ब्लॉक के लिए एक- एक बोली मिली
- भटगांव 2 एक्सटेंशन (बोझा)
- वेस्ट ऑफ बैसी
इन कोल ब्लॉक्स के लिए नहीं मिली बोली
- कोटमेर नार्थ
- कोटमेर साउथ
- नवागांव ईस्ट
- नवागांव वेस्ट
- तेराम
- विजयनगर नार्थ
- विजयनगर साउथ
- छाल वेस्ट
- करतला नार्थ
- करतला साउथ
- कुशाहा
- भटगांव- 2
- झारपालम थांगर घाट