पटना, 06 अगस्त। बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। 30 अन्य लोग बीमारी हैं और 17 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।
सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने इसका सेवन किया था। मकेर के थानाध्यक्ष और एक चौकीदार को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो हजार लीटर से अधिक मात्रा में जहरीली शराब बरामद की गई है। जिला प्रशासन ने शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …