कोरबा (आईपी न्यूज़)। आरएसएस के श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ द्वारा मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर मुख़ालफ़त की जा रही है। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण और कोयला उद्योग में कामर्शियल माइनिंग को लेकर संघ आक्रामक हो चुका है। बीएमएस ने एक नारा भी जारी किया है “SAVE PUBLIC SECTOR SAVE INDIA”, इस नारे के साथ 10 जून को देशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।
यह धरना प्रदर्शन कोयला उद्योग के साथ ही रक्षा, बैंक, बीमा, डाक, स्टील, एल्युमीनियम, पावर, तेल एवं गैस, विमानन सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के समक्ष होगा।
बीएमएस की स्थानीय इकाइयों द्वारा 10 जून की सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संघ ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यहां बताना होगा कि केंद्र सरकार की निजीकरण सहित श्रमिक विरोधी नीतियों की मुख़ालफ़त करने एक माह की रणनीति तय की गई है।