सिंगरौली (IP News). रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमटेड (एनसीएल) में अमलोरी के वसुंधरा स्टेडियम में ‘12वीं एनसीएल अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2020-21 का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं। डॉ सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कर्मियों में सुरक्षा मानकों के प्रति गंभीर रहते हुए कार्य करने का भाव सुदृढ़ होता है तथा श्प्राथमिक उपचार टीमश् आवश्यकता पड़ने पर कुशलतापूर्वक त्वरित एवम् निवारक प्रतिक्रिया देने के लिये सतर्क एवम् तैयार रहती हैं।
इस अवसर पर डॉ सिन्हा एवम् अन्य ने स्ट्रेचर ड्रिल गैलरी का उद्घाटन किया तथा एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों एवं एनडीआरएफ की स्टॉल का निरीक्षण किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान सीएमओएआई से सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक(सुरक्षा एवं बचाव) पी डी राठी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एनडीआरएफ वाराणसी के पदाधिकारी, अमलोरी श्रमिक संघ के पदाधिकारी तथा सभी क्षेत्रों से आये हुए अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक, अमलोरी राजीव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।